Q.256 : हाल ही में, 17 मई 2020 को दुनियाभर में कौनसा विश्व दूरसंचार दिवस मनाया गया है? | |||
(b) 55वां | |||
(c) 66वां | |||
(d) 59वां | |||
View Details | |||
2020-05-17 : हाल ही में, 17 मई 2020 को दुनियाभर में विश्व दूरसंचार दिवस मनाया गया है। बता दे की वर्ष पहली बार इसे 1969 में मनाया गया था। वर्ल्डं टेलीकम्यु निशेन एंड इन्फॉवर्मेशन सोसाइटी डे यानि कि विश्वे दूरसंचार और सूचना समाज दिवस को मनाने का मुख्या कारण यह है कि हम अब तक के उन परिवर्तनों को भली भांति समझ सके जो इन क्षेत्रों में हुए हैं और इनसे हमारी जिंदगी कितनी प्रभावित हुई है। इस बार दुनियाभर में 51वां विश्व दूरसंचार दिवस मनाया गया है। |