Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :


Q.262 :  हाल ही में, जारी एशिया प्रशांत पावर इंडेक्स में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) आठवा
(d) दसवा
View Details
2018-05-09 : हाल ही में, जारी रिपोर्ट के अनुसार एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सबसे शक्तिशाली देशों में भारत को चौथा स्थान मिला है। ऑस्ट्रेमलिया के थिंक टैंक लॉवी इंस्टीेट्यूट एशिया पावर इंडेक्सत में एशिया-प्रशांत के 25 देशों का आकलन किया गया, जिसमें भारत चौथे स्थान पर है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया-प्रशांत में जापान और भारत दोनों बड़ी शक्तियां हैं। रिपोर्ट के अनुसार जापान जहां वर्तमान में स्मार्ट शक्ति है वहीं भारत भविष्य की विशाल शक्ति हैं।

Provide Comments :


Advertisement :