Q.269 : प्रतिवर्ष पुरे भारत में आतंकवाद विरोधी दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? | |||
(b) 20 मई को | |||
(c) 22 मई को | |||
(d) 18 मई को | |||
View Details | |||
2020-05-21 : हर साल पुरे भारत में 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। पाठकों को बता दें की आतंकवाद विरोधी दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के पथ से दूर रखना, शांति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों को जागरूक करना, एकता को बढ़ावा देना, युवाओं में देशभक्ति जगाना और आम लोगों की पीड़ा को उजागर करना है। |