Q.276 : हाल ही में, जारी हुई वर्ष 2023 की राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क में किसे ओवरऑल रैंकिंग में पहला स्थान मिला है? | |||
(b) IIT, कानपुर | |||
(c) IIT, मद्रास | |||
(d) IIM, बेंगलुरु | |||
View Details | |||
June 6, 2023 : हाल ही में, जारी वर्ष 2023 की राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Rankings 2023) में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) को संस्थानों की ओवरऑल रैंकिंग में एक बार फिर से पहला स्थान मिला है। इसके बाद दूसरा स्थान आईआईएससी बेंगलुरु (IISc Bengaluru) को मिला है। इस बार ओवरऑल इंस्टीट्यूट्स की टॉप-10 लिस्ट में सात आईआईटी शामिल हैं। दो यूनिवर्सिटी आईआईएससी बेंगलुरू, जेएनयू दिल्ली और एक मेडिकल कॉलेज एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) ने अपनी जगह टॉप-10 में बनाई है। |