Q.285 : कौन व्यक्ति हाल ही में, ICC के मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किये गये है? | |||
(b) अंकुर खन्ना | |||
(c) प्रभु यादव | |||
(d) ऋषिकेश माखन | |||
View Details | |||
2017-03-22 : हाल ही में, अंकुर खन्ना को 20 मार्च 2017 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया। खन्ना मार्च 2017 के अंत में आईसीसी में ज्वाइन करेंगे। वे दुबई स्थित आईसीसी के मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे। फिलहाल में एयर एशिया इंडिया के सीएफओ हैं। वे पिछले एक वर्ष से एक पद पर कार्यरत हैं। एयर एशिया इंडिया से पूर्व वे एयर फ्रांस, केएलएम रॉयल रॉयल डच एयरलाइन्स एवं आईटीसी से जुड़े थे। |