Q.301 : केंद्र सरकार ने हाल ही में, देश के सभी मोबाइल नंबरों को किस कार्ड से लिंक करने का निर्देश दिया है? | |||
(b) एटीएम कार्ड | |||
(c) राशन कार्ड | |||
(d) आधार कार्ड | |||
View Details | |||
2017-03-27 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने देश में मौजूदा सभी मोबाइल फोन उपभोक्तामओं के मोबाइल नम्बर को आधार कार्ड से लिंक करने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के अनुसार सभी दूरसंचार ऑपरेटरों को प्री-पेड और पोस्टं पेड मोबाइल ग्राहकों के डेटाबेस में उनके आधार नम्बेर को जोड़ना होगा। सरकार ने ये निर्देश प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों नंबरों के लिए जारी किए हैं। आपको बता दे की उपभोक्ता द्वारा आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक न कराने पर उपभोक्ता का नम्बर 6 फरवरी 2018 तक बंद किया जा सकता है। |