Q.308 : हाल ही में, कौन नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बने है? | |||
(b) पदम् सिंह चित्रा | |||
(c) वीरेंद्र नाथ दत्त | |||
(d) वरुण गोस्वामी | |||
View Details | |||
2020-06-04 : हाल ही में, सरकारी उर्वरक कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने कहा कि वीरेंद्र नाथ दत्त को कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बता दे की वीरेंद्र नाथ दत्त, कंपनी में निदेशक (विपणन) के रूप में अक्टूबर 2018 से जुड़े हुए है। दत्त को उर्वरक उद्योग के अलावा गेल इंडिया और ओएनजीसी जैसी बड़ी सरकारी कंपनियों में काम करने का 35 साल से अधिक का अनुभव है। |