Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :


Q.312 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, विमान सेवा कंपनी गो-एयर के नये CEO नियुक्त किये गए है?

(a) एंजेलो वीरा
(b) कॉर्नेलिस रिसविक
(c) लुइस मेरगो
(d) डोनाल्ड जुम्पा
View Details
2018-06-06 : हाल ही में, किफायती विमान सेवा कंपनी गो-एयर ने कॉर्नेलिस रिसविक को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है| उनकी नियुक्ति 04 जून 2018 से प्रभावी हो गयी है| कंपनी द्वारा जारी जानकारी में बताया गया कि वह कंपनी के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और निदेशक मंडल को रिपोर्ट करेंगे| उनके पास विमान सेवा एवं ट्रेवल उद्योग का 25 साल का अनुभव है| वह थॉमस कुक समूह, ईजी जेट एयरलाइन और ट्रांसाविया एयरलाइंस में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं| गो-एयर भारत की किफायती विमान सेवा है| इस सेवा का प्रारंभ नवम्बर 2005 से शुरू हुआ| यह 21 शहरों में दिन भर की 100 तथा सप्ताह की 750 उड़ानों द्वारा घरेलू विमानन सेवा प्रदान करता है| इस पर वाडिया समूह का स्वामित्व है|

Provide Comments :


Advertisement :