September 17, 2025 : हाल ही में, 77वें एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards 2025) के विजेताओं की घोषणा हुई है, जिसमे इस अवॉर्ड फंक्शन में प्रमुख विजेता टीवी शो "द पिट" (The Pitt) ने बेस्ट ड्रामा सीरीज़ का अवॉर्ड जीता, जबकि "एडोलसेंस" (Adolescence) ने कई ट्रॉफियां जीतकर विशेष छाप छोड़ी। इस बार एमी अवॉर्ड्स में 15 साल के ओवेन कूपर ने इतिहास रचा है। वो एक्टिंग अवॉर्ड जीतने वाले सबसे यंग एक्टर बन गए हैं। उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज "एडोलसेंस" में अपने बेहतरीन काम के लिए आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता है। |