Q.315 : कौन व्यक्ति हाल ही में, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के नए सचिव बने है? | |||
(b) ऋषभ नाथ गोलडा | |||
(c) विमलेश सिंह दरोगा | |||
(d) अरुण पाल पांड्या | |||
View Details | |||
May 10, 2022 : हाल ही में, अल्केश कुमार शर्मा (Alkesh Kumar Sharma) ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के नए सचिव का प्रभार संभाला है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की अलकेश शर्मा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1990 बैच के केरल कैडर के अधिकारी है। इससे पहले वह कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव एवं सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। वहां पर वह सभी ढांचागत, आर्थिक, वित्त, उद्योग एवं कृषि मंत्रालयों के कैबिनेट प्रस्तावों से जुड़े काम संभाल रहे थे। |