2020-06-09 : हाल ही में, किरण मजूमदार-शॉ ने EY वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2020 का अवार्ड अपने नाम किया। पाठकों को बता दे की ये भारत से तीसरी एंटरप्रेन्योर हैं जिन्हे ये अवार्ड मिला है और पहली महिला भी। इससे पहले 2005 में इंफ़ोसिस के नारायण मूर्ति और 2014 में कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक को ये अवार्ड मिला था। यह भी बता दे की 2011 में सिंगापुर से ह्यफलक्स लिमिटेड़ ( Hyflux Limited ) के ओलिविया लम के बाद यह खिताब हासिल करने वाली दूसरी महिला भी बनीं। इस अवार्ड के लिए किरण मजूमदार शॉ को 41 देशों के 46 अवार्ड विनर्स में से चुना गया है। |