Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :


Q.327 :  विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donors Day) हर वर्ष मनाया जाता है?

(a) 14 जून को
(b) 15 जून को
(c) 10 जून को
(d) 11 जून को
View Details
2018-06-15 : हाल ही में, 14 जून 2018 को दुनियाभर में विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित रक्त रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त के दान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करना है। विश्व रक्तदान दिवस 2018 का थीम- “बी देयर फॉर समवन एल्स। गिभ ब्लड। शेयर लाइफ।” (Be there for someone else। Give blood। Share life)। पाठकों को बता दे की विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 1997 से प्रत्येक वर्ष 14 जून को "विश्व रक्तदान दिवस" मनाया जाता है। वर्ष 1997 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 100 फीसदी स्वैच्छिक रक्तदान नीति की नींव डाली थी इसके अंतर्गत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह लक्ष्य रखा था कि विश्व के प्रमुख 124 देश अपने यहाँ स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा दें।

Provide Comments :


Advertisement :