Q.329 : कौन व्यक्ति हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के नए अध्यक्ष बने है? | |||
(b) के. राजारमन | |||
(c) एन. माथुर | |||
(d) जे. हरितवाल | |||
View Details | |||
July 10, 2023 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने दूरसंचार सचिव के. राजारमन (K Rajaraman) को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। आपको बता दे की राजारमन यहाँ इस पद पर वर्ष 2020 में नियुक्त नियामक प्राधिकरण के पहले अध्यक्ष "इंजेती श्रीनिवास" का स्थान लेंगे। राजारमन की नियुक्ति कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए, या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए है। |