Q.334 : किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, विंड-सोलर हाइब्रिड पावर पालिसी की घोषणा की है? | |||
(b) गुजरात | |||
(c) पंजाब | |||
(d) कर्नाटक | |||
View Details | |||
2018-06-21 : हाल ही में, गुजरात सरकार ने 21 जून 2018 को विंड-सोलर हाइब्रिड पावर पालिसी-2018 (पवन और सौर ऊर्जा संबंधी मिश्रित नीति) की घोषणा की, ताकि पवन के साथ-साथ सौर ऊर्जा परियोजनाओं को एक स्थान पर स्थापित किया जा सके। पाठकों को बता दे की इस नीति का मुख्य उद्देश्य ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर के कुशल उपयोग के लिए बड़े ग्रिड से जुड़े पवन-सौर फोटोवोल्टिक्स (पीवी) हाइब्रिड सिस्टम के प्रचार के लिए एक ढांचा प्रदान करना है। |