Q.343 : किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, गरीबों हेतु दीनदयाल रसोई योजना का शुभारम्भ किया है? | |||
(b) राजस्थान | |||
(c) हरयाणा | |||
(d) मध्यप्रदेश | |||
View Details | |||
2017-04-10 : हाल ही में, मध्यप्रदेश सरकार ने 7 अप्रैल 2017 को "दीनदयाल रसोई योजना" की शुरुआत की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में योजना का लोकार्पण किया। दीनदयाल रसोई योजना के तहत गरीबों को मात्र 5 रुपये में भर पेट भोजन (थाली) दिया जाएगा। थाली में चार रोटी, एक सब्जी और दाल शामिल होगी। रसोई योजना योजना प्रदेश के 51 जिलों में से 49 जिला मुख्यालयों पर 7 अप्रैल 2017 को शाम को छह से सात बजे के मध्य आरम्भ की गयी। |