Q.354 : किस रेलवे स्टेशन ने हाल ही में, यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग हेतु रोबोट “कैप्टन अर्जुन” लॉन्च किया है? | |||
(b) पुणे रेलवे स्टेशन | |||
(c) जयपुर रेलवे स्टेशन | |||
(d) भोपाल रेलवे स्टेशन | |||
View Details | |||
2020-06-16 : हाल ही में, मध्य रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) इकाई ने Covid-19 के प्रकोप के मद्देनजर महाराष्ट्र के पुणे स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और उनके शरीर का तापमान पता लगाने के लिये एक रोबोट तैनात किया है। अर्जुन नामक यह रोबोट 0.5 सेकेंड में ही शरीर का तापमान बता देता है। इस रोबोट को ‘कैप्टन अर्जुन’ नाम दिया है। |