2020-06-22 : हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक भारतीय मूल के जाने माने वैज्ञानिक डॉ. सेतुरमन पंचनाथन अमेरिका की शीर्ष संस्था राष्ट्रीय विज्ञान न्यास (एनएसएफ) के निदेशक होंगे। अमेरिकी सीनेट ने 58 वर्षीय पंचनाथन के नाम पर मुहर लगाई। एनएसएफ की मौजूदा निदेशक फ्रांस कॉरडोवा का छह वर्षीय कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है। पंचनाथन छह जुलाई को निदेशक के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। पाठक को बता दे की पंचनाथन एनएसएफ निदेशक बनने वाले दूसरे भारतीय-अमेरिकी होंगे। इससे पहले, डॉ। सुब्रा सुरेश अक्तूबर, 2010 से मार्च, 2013 तक यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। एनएसएफ विज्ञान क्षेत्र में निधि प्रदान करने वाली शीर्ष अमेरिकी संस्था है, जिसका सालाना बजट 7.4 अरब डॉलर है। |