Q.374 : हाल ही में, IPL SPOT FIXING मामले के चलते BCCI ने किस अम्पायर पर 5 साल का बैन लगा दिया है? | |||
(b) साइमन टफल | |||
(c) कुमार धर्मसेना | |||
(d) असद रऊफ | |||
View Details | |||
2016-02-13 : हाल ही में, 12 फरवरी 2016 को पाकिस्तानी अंपायर असद राउफ को बीसीसीआई ने पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया क्योंकि उसकी अनुशासन समिति ने उन्हें भ्रष्ट कार्यों में शामिल होने और खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया। आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल और टेस्ट मेचों में अंपायर की भूमिका निभा चुके 59 साल के राउफ पर आईपीएल के 2013 टूर्नामेंट के दौरान सटटेबाजों से महंगे तोहफे स्वीकार करने और आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने का आरोप लगा था। |