Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :


Q.381 :  हाल ही में, छोटे व सीमांत किसानों हेतु एक योजना शुरू की गयी है, जिसका नाम है?

(a) किसान जन धन योजना
(b) प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना
(c) प्रधानमंत्री किसान सहायता योजना
(d) इनमे से कोई नही
View Details
2019-08-10 : हाल ही में, प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के लिए 09 अगस्त 2019 से पंजीयन की शुरूआत हो गई है। केन्द्री य कृषि एवं किसान कल्यािण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि इस योजना से छोटे व सीमांत किसानों का जीवन बेहतर होगा। योजना स्वैिच्छिक और योगदान आधारित है। प्रधानमंत्री किसान सम्मा न निधि के तहत 10 करोड़ लाभार्थियों का लक्ष्यक इस वर्ष हासिल कर लिया गया है। पीएम किसान योजना के तहत अभी तक 5,88,77,194 तथा 3,40,93,837 किसानों को क्रमश: पहली और दूसरी किस्ता प्राप्त हुई है।

Provide Comments :


Advertisement :