October 4, 2024 : हाल ही में, हाल ही में, 30 सितम्बर 2024 को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस (World Translation Day - 30th September) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की प्रतिवर्ष 30 सितंबर को सेंट जेरोम (St. Jerome) की पुण्य तिथि पर यह दिवस मनाया जाता है। दुनिया भर में अनुवाद समुदाय की एकजुटता दिखाने के लिए इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रांसलेटर्स (FIT) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस की शुरुआत वर्ष 1991 में की गई। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Translation, an Art Worth Protecting: Moral and Material Rights for Indigenous Languages" रखी गयी है। |