2018-01-01 : हाल ही में, विदर्भ ने दिल्ली को रणजी ट्रॉफी 2017-18 के फाइनल में 9 विकेट से हराकर इतिहास रचते हुए पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। पाठकों को बता दे की ये लगातार दूसरा मौका है जब किसी टीम ने पहली बार रणजी खिताब पर कब्जा किया है। पिछले सीजन गुजरात ने पहली बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था। विदर्भ की जीत में प्रमुख भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी रहे रजनीश गुरबानी, जिन्होंने मैच में हैट्रिक समेत कुल 8 विकेट लिए। इसके अलावा आकाश वाडकर (133) ने बल्ले से उम्दा प्रदर्शन किया। |