Q.4 : केंद्र सरकार ने हाल ही में, किन 3 बैंकों के विलय को स्वीकृति प्रदान की है? | |||
| (b) बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक | |||
| (c) इंडियन बैंक, विजया बैंक और पंजाब नेशनल बैंक | |||
| (d) बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक और आईसीआईसीआई बैंक | |||
| View Details | |||
| 2019-01-03 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेन्द्रण मोदी की अध्यिक्षता में केन्द्री य मंत्रिमंडल ने 02 जनवरी 2019 को बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक तथा देना बैंक के विलय के लिए विलय योजना को अपनी मंजूरी दे दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा हस्तां्तरण प्राप्तकर्ता बैंक होगा और विजया बैंक तथा देना बैंक हस्तांीतरणकर्ता बैंक होंगे। भारत में पहली बार बैंकों का यह त्रिपक्षीय विलय होगा। विलय के बाद यह बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक होगा। विलय से बैंक को मजबूत वैश्विक स्पर्धा का सामना करने में मदद मिलेगी। आकार और आपसी समन्वनय की दृष्टि से बैंक को एक-दूसरे के नेटवर्कों, कम लागत की जमा और तीनों बैंकों की सहायक संस्थावओं की शक्तियों का लाभ मिलेगा और इसका उपभोक्तार आधार, बाजार पहुंच, संचालन क्षमता, उत्पाकद और सेवा आधार में बढ़ोतरी होगी। | |||