2017-05-01 : हाल ही में, पेय क्षेत्र की अग्रणी कंपनी कोका कोला ने 28 अप्रैल 2017 को टी के के कृष्णकुमार को भारत और दक्षिण पश्चिम एशिया के कारोबार का अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। वह वेंकटेश किनी का स्थान लेंगे। वेंकटेश किनी ने तीन वर्ष से अधिक तक कंपनी की अगुवाई की। टी कृष्णकुमार कोका-कोला बेवरेजेज के दक्षिण पश्चिम एशिया क्षेत्रीय निदेशक के रूप में इस क्षेत्र में कोका-कोला की स्वामित्व वाली बॉटलिंग संचालन की अध्यक्षता करते हैं। वे भारत और दक्षिण पश्चिम एशिया व्यापार इकाई के प्रेसिडेंट नियुक्त किये गए हैं। |