2018-08-02 : हाल ही में, भारत और जर्मनी ने 01 अगस्त 2018 को वित्तीय और तकनीकी सहयोग हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते में शहरी विकास पर प्रमुखता से जोर दिया गया है। समझौते पर जर्मन सरकार की ओर से वहां के राजदूत डॉ. मार्टिन नेय और भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव समीर खरे ने हस्ताक्षर किए। समझौता मुख्य रूप से नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और जर्मनी के बीच सहयोग को प्राथमिकता देता है। यह समझौता ज्ञापन स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और शहरी गतिशीलता के प्रचार में सतत शहरी विकास में सहयोग पर केंद्रित है। |