2018-08-03 : हाल ही में, ज़िम्बाब्वे के राष्ट्र्पति चुनावों में एमर्सन मनांगाग्वा ने जीत दर्ज की है। वे एक बार फिर ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति बनेंगे। ज़िम्बाब्वे के चुनाव आयोग की प्रमुख जस्टिस प्रिसिला चिगुम्बा ने उनकी जीत की घोषणा की। चुनाव आयोग प्रमुख ने 10 प्रांतों के परिणाम जारी करते हुए बताया कि मनांगाग्वा को 50.8% वोट मिले हैं जबकि विपक्षी नेता नेलसन चमीसा को 44.3% वोट मिले हैं। दूसरी ओर विपक्षी पार्टी, मूवमेंट फ़ॉर डेमोक्रेटिक चेंज (एमडीसी) गठबंधन के चेयरमैन मोर्गन कोमिचि ने इन नतीजों को खारिज किया है और इन्हें फ़र्ज़ी बताया है। |