Q.404 : हाल ही में, कौनसी कंपनी ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा छूने वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी है? | |||
(b) Microsoft | |||
(c) Samsung | |||
(d) Apple | |||
View Details | |||
2018-08-03 : हाल ही में, आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल 02 अगस्त 2018 को दुनिया की पहली एक ट्रिलियन डॉलर (लगभग साढ़े 68 लाख करोड़ रुपये) की कंपनी बन गई। कंपनी के कारोबार में आए विस्तार के चलते एप्पल के शेयरों की मांग में भी उछाल आया है। दुनियाभर में अबतक के इतिहास में कोई भी कंपनी इस करिश्माई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई। दरअसल अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी को 11.52 अरब डॉलर की जोरदार कमाई हुई हैं। इस वजह से कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली। |