2019-08-22 : हाल ही में, पेटीएम की मालिक “वन 97 कम्यूनिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड” ने बुधवार को बीसीसीआई के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिये प्रायोजन अधिकार हासिल बरकरार किये जिसमें प्रत्येक मैच की बोली 3.80 करोड़ रुपये लगी थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को पेटीएम के साथ इस करार की घोषणा की जिसने 2015 में चार साल के लिये ये अधिकार हासिल किये थे। बीसीसीआई ने बयान में कहा, “बोली 326.80 करोड़ रुपये की थी जो 2019-23 घरेलू सत्र के लिये दी जानी थी। विजयी बोली 3.80 करोड़ रुपये के लिये रही जिससे पिछले मैच की तुलना में 58 प्रतिशत का इजाफा हुआ।“ |