Q.415 : किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में, जर्मनी में पीएसडी बैंक नार्ड ओपन टूर्नामेंट जीता है? | |||
(b) सोमदेव देववर्मन | |||
(c) सुमित नागल | |||
(d) प्रजनेश गुणेश्वरन | |||
View Details | |||
2020-07-03 : हाल ही में, भारत के उभरते हुए टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीत लिया है। पाठकों को बता दे की इसी के साथ वह इस महामारी के बीच कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने जर्मनी में पीएसडी बैंक नार्ड ओपन क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में दूसरे वरीय मेजबान खिलाड़ी डेनियल मसूर को 6-1, 6-3 से हरा दिया। यह भी ध्यानं दे की सुमित नागल वर्तमान में 127 नंबर के साथ पर भारत के सर्वोच्च रैंक वाले एकल खिलाड़ी हैं। |