Q.42 : प्रतिवर्ष पुरे भारत में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day)” किस तारीख को मनाया जाता है? | |||
(b) 26 जनवरी को | |||
(c) 28 जनवरी को | |||
(d) 22 जनवरी को | |||
View Details | |||
January 25, 2023 : हाल ही में, 25 जनवरी 2023 को पुरे भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day : 25th January) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 25 जनवरी को युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस बार भी इस दिवस की थीम रखी गयी है, जो है - ‘वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं।’ इस दिन सरकार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती है। खासकर जो मतदाता पहली बार वोटर हैं, या जिनके नाम अब तक वोटर्स लिस्ट में नहीं हैं। |