2020-07-07 : हाल ही में, प्राइवेट क्षेत्र के यस बैंक (Yes Bank) ने ‘लोन इन सेकेंड्स’ सेवा की पेशकश की है। पाठकों को बता दे की इसके जरिए बैंक के प्रीअप्रूव्ड लायबिलिटी अकाउंटहोल्डर्स को रिटेल लोन तुरंत हासिल होगा। इस डिजिटल पहल का मकसद ग्राहकों को उनकी वित्तीय आवश्यकताएं पूरी करने में मदद के लिए अवरोध रहित लोन उपलब्ध कराना है। ‘लोन इन सेकेंड्स’ फीचर में लोन एप्लीकेशन का असेसमेंट रियल टाइम में होता है। इससे डॉक्युमेंटेशन की लंबी प्रक्रिया नहीं रहती है और ग्राहक को अवरोध रहित अनुभव प्राप्त होता है। इस फीचर की मदद से ग्राहक को बैंक ब्रांच में जाए बिना और किसी प्रकार का डॉक्युमेंटेशन किए बिना तुरंत यानी इंस्टैंट लोन हासिल हो सकेगा। |