Q.432 : PM मोदी ने हाल ही में, कितने आयुष विशेषज्ञों के सम्मान में डाक टिकट जारी किया है? | |||
(b) बारह | |||
(c) तेरह | |||
(d) आठ | |||
View Details | |||
2019-08-30 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अगस्त 2019 को 12 आयुष विशेषज्ञों के नाम पर डाक टिकट जारी किया। राजवैद्य बृहस्पति देव त्रिगुणा, वैद्य शास्त्री शंकर दाजी पदे, हकीम मोहम्मद कबीरूद्दीन, वैद्य भास्कर विश्वनाथ गोखले, वैद्यभूषणम के राघवन थिरूमूलपाड, डॉ. केजी सक्सेना, वैद्य यादव जी त्रिकमजी आचार्य, स्वामी कुवलयानंद, हकीम मोहम्मद अब्दुल अजीज लखनवी, डॉ. दीनशॉ मेहता, महर्षि महेश योगी, तिरू टीवी संबाशिवम पिल्लई के नाम पर डाक टिकट जारी किया गया। |