2019-09-03 : हाल ही में, भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने T20 अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब मिताली वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस करेंगी। मिताली राज ने भारतीय महिला टीम को 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में लीड किया है। इसमें तीन वुमेन T20 वर्ल्ड कप भी शामिल हैं। दाएं हाथ की बल्लेबाज मिताली राज ने भारतीय टीम की कप्तानी साल 2012 (श्रीलंका) में, साल 2014(बांग्लादेश) में और साल 2016(भारत) में टी20 वर्ल्ड कप में की थी। हालांकि, मिताली राज की कप्तानी में कभी भी भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विश्व विजेता नहीं बन पाई। |