Q.446 : हाल ही में, कौन BCCI के अंतरिम CEO बने है? | |||
(b) जमन देव | |||
(c) आलोक माथुर | |||
(d) हेमंग अमीन | |||
View Details | |||
2020-07-15 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हेमंग अमीन को बोर्ड का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड के अंतरिम सीईओ पद पर अमीन की नियुक्ति उपयुक्त कदम है, क्योंकि वह बोर्ड के सबसे मेहनती कार्यकर्ताओं में से एक हैं। अधिकारी ने कहा कि इस समय इस पद के लिए वह उचित व्यक्ति हैं। |