Q.457 : कौन व्यक्ति हाल ही में, ईरान के राष्ट्रपति नियुक्त किये गये है? | |||
(b) हसन रूहानी | |||
(c) मुस्तफा हाशमी | |||
(d) इब्राहिम रईसी | |||
View Details | |||
2017-05-22 : हाल ही में, हसन रूहानी ने ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में 20 मई 2017 को दूसरे कार्यकाल के लिए शानदार जीत हासिल की। उन्होंने अपने प्रतिद्दंदी इब्राहिम रेसी को हराया है। हसन रूहानी ईरान में आर्थिक सुधारों के लिए जाने जाते हैं और वे इस पद के लिए लगातार दूसरी बार चुने गए हैं। ईरान में वर्ष 1985 से ही प्रत्येक निवर्तमान राष्ट्रपति का दोबारा चुनाव होता है। |