Q.466 : विश्व ओजोन दिवस (World ozone day) हर वर्ष मनाया जाता है? | |||
(b) 14 सितम्बर को | |||
(c) 10 सितम्बर को | |||
(d) 19 सितम्बर को | |||
View Details | |||
2019-09-16 : हाल ही में, 16 सितम्बर 2019 को पूरी दुनिया में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया है। इसका उद्देश्य विश्वभर के लोगों के बीच पृथ्वी को सूर्य की हानिकार अल्ट्रा वाइलट किरणों से बचाने तथा हमारे जीवन को संरक्षित रखनेवाली ओजोन परत के विषय में जागरूक करना है। विश्व ओजोन दिवस 2019 की थीम “32 years and Healing” है। इस थीम के जरिए मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के अंतर्गत विश्वभर के देशों द्वारा ओजोन परत के संरक्षण तथा जलवायु की रक्षा हेतु तीन दशकों से किए जा रहे प्रयासों को सिलेब्रेट किया जाएगा। |