Q.467 : हाल ही में, ‘जगदीप धनखड़’ भारत के कौनसे नए उपराष्ट्रपति बने है? | |||
(b) 14वें | |||
(c) 16वें | |||
(d) 19वें | |||
View Details | |||
August 7, 2022 : हाल ही में, हुए भारत के उपराष्ट्रपति चुनावों में 71 वर्षीय जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को भारत का नया उपराष्ट्रपति (New Vice President Of India) चुना गया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दें की इस चुनाव में उन्हें 528 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को 182 वोट मिले। इस प्रकार धनखड़ देश के 14वें और राजस्थान से दूसरे उपराष्ट्रपति होंगे। राजस्थान से पहले उपराष्ट्रपति "भैरों सिंह शेखावत" थे। |