Q.474 : करूर वैश्य बैंक ने हाल ही में, किसे अपना नया MD & CEO नियुक्त किया है? | |||
(b) अंकित चोपड़ा | |||
(c) जीतेन्द्र यादव | |||
(d) रमेश बाबू. | |||
View Details | |||
2020-07-22 : हाल ही में, 21 जुलाई 2020 को करुर वैश्य बैंक ने रमेश बाबू को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। करूर वैश्य बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि 20 जुलाई को हुई एक बैठक में निदेशक मंडल ने रमेश बाबू को एक अतिरिक्त निदेशक के रूप में चुना है और उन्हें तीन साल के लिए बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है। |