2018-09-17 : हाल ही में, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पालतू कुत्तों के लिए विशेष ‘डॉग पार्क’ का निर्माण किया गया है। इसमें सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं। बृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने कोंडापुर में 1.1 करोड़ रुपये की लागत से 1.3 एकड़ में इस पार्क को विकसित किया है। यह भारत का एक्स्क्लूसिव डॉग पार्क है। इसमें वॉकिंग ट्रैक और क्लिनिक की सुविधा भी है। जहां यह पार्क बनाया गया है वहां पहले कूड़े का डंपिंग यार्ड था। इस पार्क में कुत्तों को प्रशिक्षण देने वाले उपकरण, दो लॉन, एक एम्फीथिएटर, बड़े और छोटे कुत्तों के लिए अलग अलग अहाते समेत अन्य सुविधाएं हैं। |