2019-09-20 : हाल ही में, भू-विज्ञान, खनन और संबद्ध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान हेतु साल 2018 के राष्ट्रीाय भूविज्ञान पुरस्का्र देश के 22 वैज्ञानिकों को प्रदान किये गये हैं। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के प्रोफेसर सैयद वजीह अहमद नकवी ने जलीय जैव- भू-रासायनिक अनुसंधान के क्षेत्र में उनके अहम वैश्विक योगदान हेतु उत्कृष्टता का पुरस्कार प्राप्तय किया है। इसके अलावा गोवा विश्वविद्यालय की डॉ. सोहिनी गांगुली को पेट्रोलॉजी, ज्वालामुखी और भू-रसायन विज्ञान के क्षेत्र में उनके अहम कार्य हेतु युवा वैज्ञानिक पुरस्कार-2018 से सम्मानित किया गया। पाठकों को बता दे की युवा वैज्ञानिक पुरस्कार ऐसे वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को दिया जाता है, जिनकी उम्र 35 वर्ष से कम और विद्युतचुम्बकीय तरंगें (Electromagnetic waves) के क्षेत्र में अहम योगदान किया हो। |