2018-09-21 : हाल ही में, भारत ने 20 सितंबर 2018 को स्वदेश में विकसित और सतह से सतह पर कम दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल “प्रहार” का ओडिशा तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह मिसाइल रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किया गया है। यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के लांचिंग कांप्लेक्स से भारी बारिश के बीच किया गया। यह मल्टी बैरल रॉकेट प्रणाली “पिनाका” और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल “पृथ्वी” के अंतरों को पाटने में सक्षम है। इसके अलावा वह विभिन्न दिशाओं में कई लक्ष्यों को साध सकती है। |