Q.494 : हाल ही में, कौन भारतीय मूल के व्यक्ति आयरलैंड के अगले प्रधानमंत्री नियुक्त किये गये है? | |||
(b) लिओ वरदकर | |||
(c) आकाश डेविड | |||
(d) नवीन हेड | |||
View Details | |||
2017-06-03 : भारतीय मूल के समलैंगिक नेता लिओ वरदकर आयरलैंड के अगले प्रधानमंत्री होंगे। पाठकों को बता दे की 38 साल के वरदकर आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनेंगे। वरदकर खुद को बहुत बातूनी मानते हैं। वो आयरलैंड के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री होंगे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और हाउसिंग मिनिस्टर साइमन कोवेनी को हराकर 60 फीसदी वोट हासिल किए हैं। इसी के साथ उनको सत्ताधारी गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी फाइन गेल का नेता चुन लिया गया है। |