Q.508 : कौन व्यक्ति हाल ही में, PM मोदी के नए निजी सचिव बने है? | |||
(b) विकास कुमार शर्मा | |||
(c) हार्दिक सतीशचंद्र शाह | |||
(d) मनीष सिंह दुबे | |||
View Details | |||
2020-07-31 : हाल ही में, PMO में उप सचिव रहे हार्दिक सतीशचंद्र शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया निजी सचिव (Private Secretary to Prime Minister) बनाया गया है। पाठकों को बता दें की शाह 2010 बैच के गुजरात कैडर के IAS हैं। गुजरात कैडर के 2010 बैच के आईएएस अधिकारी शाह वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव के तौर पर कार्यरत हैं। गत वर्ष पीएमओ में भेजे जाने से पहले शाह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के निजी सचिव के तौर पर कार्यरत थे। |