Q.514 : किस देश की टीम ने हाल ही में, अंडर-20 फुटबॉल विश्व कप का खिताब जीता है? | |||
(b) चीन | |||
(c) इंग्लैंड | |||
(d) ऑस्ट्रेलिया | |||
View Details | |||
2017-06-12 : हाल ही में, इंग्लैंड ने 11 जून 2017 को वेनेजुएला को मात देकर अंडर-20 फुटबॉल विश्व कप का खिताब जीत लिया है। इंग्लैंड ने वर्ष 1966 के बाद सबसे बड़ा इंटरनेशनल टूर्नामेंट खिताब जीता है। सुवॉन विश्व कप स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने वेनेजुएला को 1-0 से मात दी। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से एकमात्र गोल टीम के फारवर्ड डोमिनिक काल्वर्ट लेविंस ने 35वें मिनट में किया। |