2019-10-04 : हाल ही में, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 7 उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। विधि मंत्रालय ने कहा है कि सात उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये गये हैं। विधि मंत्रालय की ओर से हाल ही में कहा गया है कि कई हाईकोर्ट के जजों को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करने से ये पद खाली पड़े थे। हाल ही में न्यायाधीश वी. रामसुब्रमणियन, न्यायाधीश कृष्ण मुरारी, न्यायाधीश एस. रविंद्र भट और न्यायाधीश ऋशिकेष रॉय को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया गया है। ये सभी इससे पहले क्रमश: हिमाचल प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा, राजस्थान तथा केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे। |