Q.519 : कौन व्यक्ति हाल ही में, गुयाना के अगले राष्ट्रपति चुने गये है? | |||
(b) डेविड एडवर्ड | |||
(c) इरफान अली | |||
(d) गेम्बेबो जेनर | |||
View Details | |||
2020-08-04 : हाल ही में, मोहम्मद इरफान अली को गुयाना का अगला राष्ट्रपति (President of Guyana) चुना गया है। इरफान अली विपक्षी पीपुल्स प्रोग्रेसिव पार्टी (PPP) के नेता हैं। पाठकों को बता दे की वह डेविड आर्थर ए. ग्रेंजर की जगह लेंगे। यह भी ध्यान दे की डेविड ए. ग्रेंजर पार्टनरशिप फॉर नेशनल यूनिटी एंड अलायंस फॉर चेंज (ANPU-AFC) के नेता हैं। |