Q.521 : कौन व्यक्ति हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के नए प्रमुख बने है? | |||
(b) वोल्कर टर्क | |||
(c) मिलेन जॉन | |||
(d) सर्विया फैरडी | |||
View Details | |||
September 10, 2022 : हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ऑस्ट्रिया के वरिष्ठ राजनयिक वोल्कर टर्क (Volker Turk) को वैश्विक निकाय का मानवाधिकार प्रमुख नियुक्त किया है। आपको बता दे की टर्क यहाँ जिनेवा स्थित मानवाधिकार के उच्चायुक्त के तौर पर चिली की "मिशेल बैशेलेट" का स्थान लेंगे। वैसे इनकी नियुक्ति ऐसे समय हुई है, जब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने चीन में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। |