Q.527 : किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘तेंदू पत्ता’ संग्राहकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया है? | |||
(b) छत्तीसगढ़ | |||
(c) केरल | |||
(d) मणिपुर | |||
View Details | |||
2020-08-06 : हाल ही में, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने तेंदू पत्ता (Tendu Leaves ) संग्राहकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया है। पाठकों को बता दे की योजना को बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा ( Mahendra Karma ) के नाम पर शुरू किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 12 लाख 50 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा। लघु वनोपज सहकारी संघ ने इसके लिए पहले ही 16 करोड़ रुपये का प्रावधान कर रखा है। योजना संघ के माध्यम से ही लागू की जाएगी। |