Q.530 : हाल ही में, किस पुरुष क्रिकेटर को अगस्त-2022 के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला है? | |||
(b) आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) | |||
(c) सिकंदर रज़ा (जिम्बाब्वे) | |||
(d) डेविड मलान (इंग्लैंड) | |||
View Details | |||
September 14, 2022 : हाल ही में, जिम्बाब्वे के क्रिकेटर सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) को अगस्त महीने के लिए आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर (ICC Player of The Month August 2022) के रूप में चुना गया है। इनको यह सम्मान इसलिए मिला क्योंकि इन्होने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में दो शानदार शतक लगाए थे। सिकंदर राजा ने बांग्लादेश पर ऐतिहासिक 2-1 से सीरीज जीत के दौरान पहले मैच में नाबाद 135 और दूसरे मैच में नाबाद 117 बनाए। |