Q.553 : हाल ही में, विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट को लेकर नए संशोधन की घोषणा की, जिसके अनुसार अब यह कितनी भाषाओँ में उपलब्ध होगा? | |||
(b) दो | |||
(c) चार | |||
(d) छ: | |||
View Details | |||
2017-06-24 : हाल ही में, विदेश मंत्रालय द्वारा 23 जून 2017 को पासपोर्ट बनाने में एक नए संशोधन की घोषणा की गयी। संशोधन के अनुसार पासपोर्ट अब हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रकाशित होगा। पासपोर्ट आवेदन के शुल्क में भी 10 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की गयी। इस संशोधन के तहत जहां पहले पासपोर्ट केवल अंग्रेजी भाषा में छपता था वहीं अब यह मातृभाषा हिंदी में भी प्रकाशित होगा। हालांकि पासपोर्ट के आवेदन फीस में 10 प्रतिशत की कटौती का लाभ 08 वर्ष से कम और 60 वर्ष ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को होगा। |