2017-06-28 : आज के दिन अर्थात् 27 जून 2017 को विश्व के पहले एटीएम ने 50 वर्ष पूरे किये। पाठकों को बता दे की विश्व का पहला एटीएम 27 जून 1967 में लंदन में लगाया गया था। पहली एटीएम मशीन नॉर्थ लंदन के एनफील्ड में लगाई गई थी। आज विश्व भर में जिस एटीएम मशीन (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) का उपयोग होता है इसका विचार सबसे पहले एक भारतीय-ब्रिटिश युवक को आया था। एटीएम बनाने का विचार जॉन शेफर्ड बैरन का था। बैरन का जन्म 1925 में भारत के शिलांग में हुआ था। बैरन ने वर्ष 1965 में एटीएम मशीन बनाने का विचार व्यक्त किया था। |